दादी की कहानिया short Hindi stories with moral values

आप के लिए इस लेख में हम लाये है panchatantra stories in hindi with moral values और moral stories for childrens in hindi.इस आर्टिकल में आप के पढने के लिए हमने 2 short panchatantra stories in hindi दिया हुआ.आप को panchtantra ki kahani in hindi with pictures में दी गयी है जिस से आप को पढने में अच्छा लगेगा.

कहानी-1 लालच

एक गाँव में दो भाई रहते थे एक भाई बहुत अमीर थे लेकिन एक भाई बहुत गरीब था एक भाई किसी भी फेस्टिवल पे बहुत जोर -शोर से खर्च करता था जब की दुसरे के पास कुछ नहीं था उसके पास सही से खाने तक नहीं था छोटे भाई का परिवार कभी-कभी भूखा रह जाता था क्यों की उनके पास कोई पैसा नहीं था .
 


एक दिन उसने फैसला किया की वो अपने भाई से मदद मांगेगा और अपने भाई के पास गया
छोटा भाई -मेरे बच्चे बहुत भूखे है कृपा मुझे थोडा सा पैसा उधार दे दो .मै उनके लिए कुछ खाना खरीदना चाहता हु .
बड़ा भाई-तुम हमेशा यहाँ पैसे मांगने आते हो मेरे पास तुम्हे देने के लिए कुछ नहीं है निकल जाओ यहाँ से .
उनके ऐसे शब्द सुन कर छोटा भाई चला गया लेकिन जाते वक़्त रास्ते में उसे एक बुढा इन्सान मिला वो एक लकडियो का गट्ठर उठाये हुए था .
छोटा  भाई-रुक जाये ये बहुत भारी मै आप की मदद करता हु
और छोटा भाई उस गट्ठर  को उठा लेता है तब बुढा इन्सान बोला -शुकिया बेटे लेकिन तुम इतना परेशान क्यों लग रहे हो ?
छोटा भाई-मुझे पता नहीं है की मै क्या करू ?मेरा परिवार भूखा मर रहा है और मै उनके लिए खाना जुटाने में असफल रहा .अब मै क्या करू?
बुढा इन्सान-तो ये बात है मै तुम्हरे मदद करूँगा बेटे अगर तुम ये लकडियो का गट्ठर ले जाने में मेरी मदद करोगे मै तुम्हे कुछ ऐसा दूंगा जिस से तुम अमीर बन जाओगे .
छोटा भाई-मै आप की मदद करूँगा

और वो उस बूढ़े इन्सान के साथ उसके घर चला गया और लकडिया उसके घर पे रख दी.
बुढा-शुक्रिया बेटा ,भगवान तुम्हे खुश रखे और उस बूढ़े इन्सान ने उसे एक मीठी रोटी दी और कहा -इसे लो और जंगल में जाओ ,जब तुम आगे बढोगे तो तुम्हे 3 आलू बुखारे के पेड़ मिलेंगे .उनके पीछे एक पहाड़ है तुम उसे करीब से देखना वहां तुमे एक छोटी सी कुटिया दिखेगी उस कुटिया में जाना वहां तीन बौने होंगे उन्हें मीठी रोटी बहुत पसंद है वो तुमसे ये रोटी खरीदना चाहेंगे तुम उन्हें ये दे देना और बदले में उनसे 
पैसे मत लेना ,पैसे के वजाय तुम उनसे पत्थर से बनी चक्की मांगना .
छोटे भाई ने वैसा ही किया जैसा की उस बुढे ने कहा था जब जंगल पार कर के गया तब उसने देखा की एक कुटिया है वहा पे .जैसे ही वो उस कुटिया में गया वो बौने उस पर गुस्सा करने लगे
बौने -कौन हो तुम  और तुम अन्दर कैसे आये.ये जरुर ही ये चोर होगा
तभी उनमे से एक बौने ने उसके हाथ में मीठी रोटी देखी उनका सारा गुस्सा चला गया और उनमे से एक ने कहा -हमे ये मीठी रोटी दे दो और उसके बदले में तुम्हे जो लेना है ले लो
छोटा भाई -ठीक है मै तुम्हे ये दे दूंगा लेकिन उसके बदले में मुझे पत्थर से बनी चक्की चाहयिए
बौने -हमे मंजूर है लेकिन एक बात का ध्यान रखना ये कोई आम चक्की नहीं है जब तुम इस चक्की का इस्तेमाल करोगे तो ये तुम्हारी हर इच्छा पूरी करेगा जो तुम मांगोगे  और जब तुम्हरी इच्छा पूरी हो जाये तो इसे लाल कपडे से ढक देना इस तरह से ये चक्की रुक जाएगी.

उसने बौने से चक्की ली और घर की तरफ रवाना हो गया जब वो घर पंहुचा तो उसने देखा की उसकी पत्नी और बेटा जमीन पे पड़े है .उसने अपनी पत्नी से कहा की जमीन पे एक कपडा बिछा दे .

उसने फिर वो चक्की रखी और उस चक्की को घुमाने लगा उसने चक्की से खाना माँगा .
चक्की ने उसे खाना दे दिया .सब ने पेट भर के खाया इस तरह छोटा भाई अब सब कुछ पैदा करने लगा और उसका परिवार बहुत खुश था .छोटा भाई चक्की  से दाल,चावल,मसाले मांगता और फिर बाजार में ले जा कर बेच देता .वो अब अमीर हो गया था उसने अपने परिवार के
लिए बहुत बड़ा घर बनाया.अब हर एक पास नये कपडे थे सब बहुत खुश थे लेकिन उसका बड़ा भाई बिलकुल भी खुश नही था
बड़ा भाई -ये कैसे हो हुआ ?अभी कुछ दिन पहले वो मुझसे पैसे की भीख मांग रहा था और अचानक वो इतना अमीर बन गया

बड़ा भाई छोटे भाई के घर में छुप के बैठ गया और उसने राज का पता लगा लिया .अगले दिन उसने वो चक्की चुरा ली और अपने परिवार के साथ गाँव छोड़ने का फैसला किया .
वो अपने परिवार के साथ निकल गया गाँव से थोड़ी दूर पे एक नदी थी उसने नदी को पार करने के लिए एक नाव लिया सब उसमे बैठ गये.
रास्ते में उसने सोचा क्यों ना चक्की को परख लिया जाये और उसने कहा -ओ चक्की मुझे चावल दो चक्की चावल बनाने लगी लेकिन बड़े भाई को ये पता नहीं था की उस चक्की को रोका कैसे जाये चक्की चावल बनाती रही और धीरे-धीरे पूरी नाव चावल से भर गयी और सब डूब गये

कहानी-2 दोस्ती

एक समय की बात है एक घने जंगल में 4 बैल रहते थे वो हमेशा साथ रहते थे इसलिये उन से सब डरते थे उन डरने वालो में  उस जंगल का शहर भी शामिल था .शेर शिकार के लिए आता और उन चारो को साथ देखता और निरास हो कर चला जाता .

शेर-ये चारो हमेशा साथ रहते है मै इनका शिकार कैसे करू मै कल फिर आ के उन्हें देखता हु .
एक दिन चारो दोस्तों ने मिल कर एक प्लान बनाया .
एक बैल बोला-दोस्तों मैंने सुना है पास के जंगल में बहुत अच्छी घास है क्यों ना हम वहां जा के खाए
और सब ने हाँ कर दिया .अगले दिन वो चारो दोस्त उस जंगल की तरफ चल दिये उन्हें रास्ते में एक लोमड़ी मिली और उन्हें देखते ही दुम दिखा कर भाग गयी
वो अपनी ही धुन में  चलते रहे और जल्दी ही उस जंगल में पहुच गये उन्हें बहुत भूख लगी थी और घास खाने ही वाले थी की.
एक बैल बोला -एक काम कर पहले हम घास खा लेते है तब तक तू यहाँ खड़ा होकर पहरा दे 
दूसरा बैल -मै क्यों पहरा दू ,मुझे भी तो भूख लगी है 

पहला बैल-तुझे जादा टाइम लगेगा ना हमारे बाद तू भी खा लेना 
दूसरा बैल-मै तुम्हारा नौकर नहीं हु मै पहरा नहीं दूंगा ,मै भी साथ में खाऊंगा 
तीसरा बैल -हाँ भाई ये अकेले थोड़े खड़ा रहेगा ,तुम पहले खड़े हो जाओ
इस तरह से चारो दोस्तों में झगडा हो गया.सब के दुसरे से अलग हो गये और शेर ये सब दूर से देख रहा था और मौके की तलाश में रहता था .

शेर-आज बहुत अच्छा मौका है आज मै इन चारो को खत्म कर दूंगा
और शेर ने मौका देख कर उनपर हमला कर दिया और एक-एक कर के सब को मार दिया .
जब ये चारो साथ रहते थे तो किसी की हिम्मत नहीं होती थी इसलिये कहते है एकता में ताकत होती है 

इस तरह की और कहानिया पढ़े

Comments

Popular posts from this blog

पाइल्स का इलाज रामबाण इलाज piles treatment in hindi

इस तरह करे बात लड़की तुम्हे ऑनलाइन खोजेगी whatsapp par ladki kaise pataye hindi

बवासीर को जड़ से मिटाय piles in hindi