Super 30 के सुपर हीरो आनंद कुमार motivational story in hindi

जितनी रात अँधेरी हो रही है, उतने ही आप सवेरे के नजदीक पहुँच रहे हो केवल हिम्मत मत हारो, धैर्य बनाए रखो. जिसने इतना कुछ सहने के बाद भी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते गए और आज पुरे देश में जाने जाते है जिनका नाम है anand kumar super 30 हौसला बढ़ाने वाली ये एक ऐसे real life inspirational stories in hindi में है और  inspirational stories for students और inspirational stories for teachers के लिए है इस post में आपको motivation in hindi में बताया गया है और इसके आलावा importance of teacher in students life in hindi में बताया गया है आप इस post से सीख ले सकते है.



सुपर 30 आनंद कुमार 



बुझी हुई समा फिर से जल सकती है,
भयंकर से भयंकर तूफान से कश्ती निकल सकती है;
निरास ना हो मायूस ना हो दोस्तों सिर्फ मेहनत करके देख किस्मत बदल सकती है.


हर वो बच्चा जो engineering करना चाहता है उसका एक सपना होता है iit में addmision लेने का लेकिन IIT के entrance exam इतने tough होते है की आजकल उसके लिए ही अलग से coaching और institute बन गए है और भाई इस coaching की fees ही इतनी ज्यादा होती है के जो हमारे गरीब बच्चे वो इन coaching में addmision ही नहीं ले पाते है ऐसे ही बच्चों के लिए एक फ़रिश्ता बनकर आए है ANAND KUMAR.
ANAND KUMAR "SUPER 30" नाम से एक coaching चलाते है तो आज हम इन्ही के बारे में जानेंगे की कैसे इन्होने अपनी journey start की.
Feature Post
http://www.topws.nl/UserProfile/tabid/57/userId/878123/Default.aspx
http://ftp.bhxhlamdong.gov.vn/Default.aspx?tabid=43&userId=2299510
http://fbimanufacturedhomes.com/UserProfile/tabid/43/UserID/429058/Default.aspx
http://www.koenwilmaers.be/UserProfile/tabid/321/userId/871204/language/en-US/Default.aspx


ANAND KUMAR का जन्म 1 january 1973,PATNA (बिहार की राजधानी) में हुआ था उनके पिता एक post department में एक clerk थे और उनकी family की financial condition बहुत ही ख़राब थी इस वजह से उनके पिता उनकी private schooling afford नहीं कर सकते थे जिस वजह से ANAND को government स्कूल में पढ़ना पढ़ा और इस स्कूल में ANAND का interest mathematics में बहुत ज्यादा बढ़ गया था और अपनी gradution के time ANAND ने number theory पर कुछ ऐसे notes बनाए की उन्हें 'The Mathematical  Gazette' और 'Mathematical Spectrum' जैसी बड़ी किताबों में publish किया गया.
ANAND ने campbridge university में addmision भी secure कर लिया था पर अपनी financial condition की वजह से वो वहाँ पर जा ना सके और इसी दौरान एक दुर्घटना घटी और उनके पिता की death हो गई अब ANAND के उपर अपने परिवार की साड़ी जिम्मेदारी आ गई थी पर ANAND यहाँ पर टूटे नहीं और अपनी mathematics की पढाई जारी रक्खी और रात में वो अपनी माँ के साथ मिलकर पापड़ भी बेचते थे जिससे की उनके परिवार का पेट पलता था कुछ extra पैसे कमाने के लिए ANAND KUMAR बच्चों को tution देना भी start कर दिया था.
 ANAND को किताबें पढ़ने का बहुत शौक था पर patna university में विदेशी किताबें ना होने की वजह से ANAND को हर हफ्ते बनारस जाना पड़ता था बनारस में उनके छोटे भाई violin सीख रहे थे वो उनके साथ hostel रूम में ही रुक जाते थे saturday और sunday को वो BHU के central library विदेशी authors की किताब पड़ते थे इसके बाद 1992 में ANAND ने  एक कमरा किराय पर लिया और उसमे ramanujan school of mathematics के नाम से अपना institute खोल लिया वहां पर वो बच्चों को mathematics की coaching देते थे 1 साल के अंदर-अंदर उनके पास 36 बच्चे हो गए थे इसी तरह धीरे-धीरे ANAND की coaching में बच्चे बढ़ते चले गए और लग-भग 3 साल में उनके पास 500 बच्चे हो गए थे तो इस तरह ANAND की ज़िन्दगी में सबकुछ फिरसे normal हो चूका था पर तभी साल 2009 में आनंद के पास एक बच्चा आया जो की अपनी गरीबी की वजह से IIT के entrance exams की तयारी नहीं कर सकता था और इस बच्चे से ANAND को SUPER 30 coaching खोलने का motivation मिला बाद में इसी SUPER 30 ने ANAND को पूरी दुनिया में famous कर दिया.


SUPER 30 coaching अब हम इसके बारे में जान लेते है SUPER 30 एक coaching institute है जो की गरीब बच्चो को free में IIT के entrance exam की तयारी करवाती है ये coaching हर साल may में एक competitive exam organise करवाती है और उसमे से 30 सबसे ज्यादा talented बच्चों को select किया जाता है और उन्हें free में IIT की coaching  दी जाती है इन बच्चो के लिए ANAND की माँ jayanti devi खाना पकातीं है और ANAND पढाई से related दुसरे काम देखते है और उन्हें 1 साल तक free में hostel में रहने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाते है ANAND के भाई प्रणव इस coaching के management को देखते है.
2003-2017 तक ANAND के पढाए हुए 450 बच्चों में से 391 बच्चों का selection IIT में हुआ इसके आलावा इस साल यानि 2017 में ANAND के पढ़ाए हुए सभी 30 बच्चों का selection IIT में हुआ ANAND KUMAR के पास SUPER 30 के लिए किसी भी government या किसी भी private agencies से भी financial support नहीं है.

जब उनकी coaching famous होने लगी तो उनके पास कुछ sponsors भी आए पर वो एक एक करके सबको माना करते रहे उनक कहना है की वो अकेले के दम पर इस coaching को बहुत आगे ले जाना चाहते है इसी वजह से ramanujan institute और शाम की उनकी patna की classes से जितने भी पैसे मिलते है वो उसे SUPER 30 के लिए फण्ड के रूप में इस्तेमाल करते है.
ANAND की coaching कुछ माफिआओं से देखि नहीं गई इसी लिए उन पर एक जान लेवा हमला भी हुआ था पर कहते है न जिसके साथ भगवान् होता है ना उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता ANAND बाच गए और इस नेक काम में दुबारा से जुट गए 2010 में ANAND KUMAR के SUPER 30 को TIME MAGAZINE में asia के best institute में भी शामिल किया.


ANAND का नाम SUPER 30 जैसे नेक काम के लिए LIMCA BOOK OF RECORDS में भी दर्ज है इसके आलावा Indian government और बिहार government की तरफ से ANAND को कई awards भी मिल चुके है जिनमे Maulana azad award, Ramanujan award भी शामिल है ANAND के पास इतने awards है की उनके उपर अलग से ही एक किताब लिखी जा सकती है.
ANAND KUMAR के इस जूनून उनके एसे जज्बे को हम सलाम करते है.



ऐसे ही और भी real story आप पढ़ सकते है 







Comments

Popular posts from this blog

पाइल्स का इलाज रामबाण इलाज piles treatment in hindi

इस तरह करे बात लड़की तुम्हे ऑनलाइन खोजेगी whatsapp par ladki kaise pataye hindi

बवासीर को जड़ से मिटाय piles in hindi