इन लक्षण से जान ले की आप को हाई ब्लड प्रेशर है blood pressure in Hindi,high bp ke lakshan

high bp ke lakshan in hindi ये सवाल आप को परेशान कर रहा है?आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है मैंने आप के खास ये पोस्ट लिखा है इसको पढने के बाद आप कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


शुरुआती लक्षण
हाई ब्लड प्रेशर शुरुआती  दौर मे इंसान के सिर के पिछले हिस्से मे और गर्दन में दर्द होने लगता  है।
बहुत सारे लोग इसको नज़र अंदाज़ कर देते है उन्हें लगता है ये मोच के कारण हो रहा है लेकिन अगर ये दर्द आप को कंटिन्यू रहता है तो चेकअप जरुर कराए.

तनाव होना(टेंशन)

अगर आप अपने आप को जादा टेंशन मे महसूस कर रहे है तो ये हाई ब्लड प्रेशर  का संकेत हो सकता है.
ऐसे मे इंसान को हर छोटी-२ बात पे गुस्सा आता है.बहुत बार ऐसा होता है की अगर कोई सही बात बोल रहा है तब भी गुस्सा आता है.
सिर घूमना
हाई ब्लड प्रेशर के कारण सिर चकराना भी आम बात  है। कई बार बॉडी में कमजोरी के कारण भी सिर चकराने की दिक्कत हो सकती है।
अगर ऐसा बार -२ होता है तो आप एक बार डॉक्टर से जरुर मिल ले.
थकावट होना

अगर आप थोडा से काम कर लेते है और आप को थकावट हो जाती है तो भी अपना चेकअप जरुर कराए क्यों की ये भी आप को हाई ब्लड प्रेशर का संकेत दे रहा है.
नींद न आना
अगर आप को सही से रात मे नींद नहीं आती है या फिर आप को नींद के लिए टेबलेट खाना पड़ता है तो भी आप एक बार डॉक्टर से जरुर मिले.क्यों की ऐसा देखा गया है की रक्‍तचाप के रोगियों के साथ यह दिक्कत काफी होती है.

हृदय की धड़कन 
अगर आप को लगता है की आप की हार्ट बीट पहले के अपेक्षा बड गयी है या फिर तेज हो गयी है तो आप को उच्‍च रक्‍तचाप हो सकता है.
सीने में दर्द (Chest Pain) 

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों मे पाया गया है की उनके चेस्ट मे दर्द रहता है कभी-२ ये दर्द इतना जादा बड जाता है की डॉक्टर से पास जाना पड़ जाता है.
भारीपन (Heaviness) 


उच्‍च रक्‍तचाप के मरीजों को हैवीनेस की प्रॉब्लम होती है और उनके  नजर में परिवर्तन (Change In Eyesight) की दिक्कत भी होने लगती है
जिसके कारण कम ऐज मे ही चश्मा लग जाता है बहुत सारे लोगो को.
हाइपरटेंशन को कंट्रोल के लिए और भी पोस्ट पढ़े और सम्पूर्ण जान करी प्राप्त करे

Comments

Popular posts from this blog

पाइल्स का इलाज रामबाण इलाज piles treatment in hindi

इस तरह करे बात लड़की तुम्हे ऑनलाइन खोजेगी whatsapp par ladki kaise pataye hindi

बवासीर को जड़ से मिटाय piles in hindi