pimples को जड़ से उखाड़े pimple hatane ke tarike

अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए हम क्या कुछ नही करते लेकिन अगर उसी face पे pimples जब आ जाते है तो उसको remove करने के लिए हम कुछ गलत use कर लेते है तो अगर आप अपने चेहरे के pimples को remove करना चाहते है तो gharelu nuskhe for face in hindi और pimple ka ilaj hindi me बताया गया है कैसे आप अपने face के pimples को remove करके clean face पा सकते है इसके अलावा
chehre ke daag ke liye cream या chehre ke daag hatane ki cream या फिर pimple treatment in hindi में आपके सभी सवालों का समाधान मिल जायगा और इसके अलावा इसमें pimple hatane ki cream और pimple hatane ke upay in hindi में बताय गए है.

pimples क्या होता है ? 

चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते डॉ. के पास जाते है dermatologist को consult करते है और तो और अपने डॉ. खुद ही बन जाते है और जो हमे कुछ भी नया बता देता है तो उसे भी try कर लेते है लेकिन फिर भी कभी न कभी कैसे न कैसे हम सब ने pimples को जरुर experience किया होता है वो हमारे face पे आ जाता है.
हमारी त्वचा के जो छिद्र (pores) है उसमे कुछ pollution या गन्दगी जमा हो जाती है तो इसके कारण वहाँ  पहले black heads बनते है फिर उसके नीचे गाँठ बन जाती है जिसको हम बोलते है acne या pimples कभी-कभी उसमे पस भी पड़ जाता है या pimples बड़े  हो जाते है फिर उसमे खुजली होती है radish हो जाती है इस प्रकार से बनती है  pimples.

pimples के कारण :-  


  • सबसे बड़ा कारण है pollution 
  • त्वचा पर chemical लगाना 
  • पित्त और cough की वृधि होना क्यूंकि ये blood को ख़राब करते है.
  • जादा गरम और तीखा खाना 
  • cough वर्धक और दूध से बनी चीजें खाना.
  • किसी दवाई का reaction भी हो सकता है 
  • मानशिक तनाव
  • कब्ज रहने के कारण
  • hormonal imbalance- menstrual cycle आने से पहले कुछ दिन पहले pimples बहुत बड़े-बड़े निकल आते है और जैसे ही periods आ जाते है तो वो गायब हो जाते है या कम हो जाते है. 

कील-मुंहासे आपके चेहरे पर निशान ना छोड़ जाय मतलब कही आपका चेहरा कील मुहासों की वजह से बदसूरत ना बन जाय तो जान लेते है कुछ कुछ ऐसे उपचार जिनकी मदद से आप pimples से छुटकारा पा सकते है.
उपचार :-

  • अगर आपके चेहरे पे pimples निकलते है तो आप सुबह उठकर खली पेट नीम के पत्ते चबायें.
  • नीम का paste बनाकर भी उसका लेप लगा सकते है इससे आपके acne और pimples भी खत्म होते है और खून भी साफ़ होता है.
  • धनिया के ताजा पत्तों का paste बनाकर लगाएं.
  • जायफल का paste बनाकर चेहरे पर लगाएं.
  • पुदीना के पत्तों का paste बनाकर लगाएं.
  • 1 चम्मच त्रिफला रात को गुनगुने पानी से लें.
  • संतरे के छिलकों को मुंहासो पर रगड़े.
  • संतरे के छिलकों का paste बनाकर लगाएं.
  • 2 चम्मच नारियल का तिल एक कटोरी में निकाल लें फिर देसी कपूर को चूरा करके उस mixture में मिला दीजिये और cotton ball की help से अपने face पे apply करें.
  • अगर आप इसका और भीं अच्छा result देखना चाहते है तो पहले आपने चेहरे पे भाप ले लें या गर्म towel से पोंछ ले तब इसका use करे.      



  • आपके चेहरे पे pimples के दाग है तो ये पुराने से पुराने pimples के दाग को भी हटा देगा और अगर आपके हाथ या पैरों में कटने या जलने का निशान है या चेहरे पे कोई stitch marks है तो इसका उपयोग आप daily करके देखे धीरे-धीरे ये सारे दाग या निशान है वो fade होते चले जायंगे और एक दिन ऐसा आयगा की वो खत्म हो जायगा.
  • सबसे पहले एक bowl में आधा चम्मच हल्दी डाले और और आधा चम्मच निम्बू का रस और उसके बाद add करना है Aloe-Vera gel अब इन तीनो को अच्छे से mix करके फिर 2-3 min. तक अपने चेहरे पर circulation motion में massage करे उसके बाद 10-15 min. तक सूखने के लिए छोड़ दे उसके बाद normal water से face wash कर ले और ऐसा आपको सप्ताह में 2 बार करना है.                       
note:- हल्दी के use से हो सकता है की आपके face पे कलर आ जाय तो इसके लिए आपको अपने face wash करने के 2 घंटे के बाद किसी भी herbal face wash से चेहरे को धो लेना है.


  • pimples को remove करने के लिए सबसे पहले आपको नीम लेना है उसके बाद उसको अच्छे से पीस के उसका paste बना  लेना है और उसमे add करना है अलेवेरा gel और अच्छे से mix कर लेना है उसके बाद आपको गरम पानी से भाप लेना होगा जिससे की आपके face के pores है वो खुल जायंगे उसके बाद जब आप इस paste को अपने face पे apply करेंगे तो इसका असर दुगना हो जायगा.
  • लौकी और आंवले का juice लौकी का juice हमारे शरीरे के गन्दगी को साफ़ करने में मदद करता है जिससे समय के साथ- साथ हमारा चेहरा साफ़ होता है और pimples दुबारा नहीं आते इसको आप खाली पेट सुबह-शाम सकते है.    



  • 4-5 नीम के पत्ते खा सकते है या नीम को उबाल के उसका juice भी पी सकते है क्यूंकि नीम कड़वा होता है तो आप इसमें थोडा सा शहद भी add कर सकते है.
  • अलोवेरा का juice भी आप सुबह खाली पेट पी सकते है.        
pimples remove करने का रामबाण इलाज
  • अगर आप जल्दी result चाहते है तो आप अलोवेरा juice, लौकी juice, आंवला juice और नीम का पानी इन चारो को mix करके रोज सुबह-शाम पीएं इसका taste भले ही अच्छा  ना हो लेकिन जिनको बहुत जादा pimples आते है उनको इसका सेवन करने से pimples दुबारा नहीं आयंगे और पेट की जितनी भी गन्दगी है वो निकल जायगी और उनके कारण आपके चेहरे पे pimples आ रहे है चाहे वो सुजन वाले को या फिर पस वाले वो हमेशा के लिए चले जायंगे .
  • गिलोय के पत्तो का juice इसका सेवन आपको सुबह-शाम खाली पेट करना है.
  • त्रिफला का चूर्ण 
  • Aloe-Vera gel 
  • पुदीने का paste 
  • तुलसी का paste
  • नीम के पत्तो का paste    


चारो को एक-एक चम्मच लेकर मिक्श करना है और रोजाना 15-20 min. अपने face पर लगाके इसे normal पानी से धो लेना है और उसके बाद अपने face पे almond oil लाग लेना है.


  • मसूर की दाल 
  • पका हुआ पपीता 
  • हरा धनिया 

मसूर की दाल को रात को भिगो कर इसका paste बना ले फिर एक चम्मच मसूर की दाल का paste लेकर इसमें एक चम्मच पपीते का गुदा मिला ले और ताजे हरे धनिये के paste को इसमें मिक्श कर ले और फिर अपने पुरे face पे apply करे  15-20 बाद गुनगुने पानी से face wash कर ले.

आजकल यूथ में सबसे जादा ये समस्या देखने को मिलती है  acne या pimples होना उसके बाद चेहरे पे उसके दाग रह जाना तो इनसे बचने के लिए जानिये कुछ परहेज और सावधानिया.

  • junk food,fried food, तीखा, मिर्च-मसाले, चाय, कॉफ़ी, स्मोकिंग, alcohol, तंबाकू  नॉन-वेग ना खाएं.
  • जब आपको pimples हो जाय तो उनको touch ना करे और ना ही उसको फोड़े कुछ लोग ऐसा करते है जिस वजह से  जिन्हें pimples नहीं होते है उनको और जादा इसकी प्रोबेल्म हो जाती है pimples बड़ जाते है.    



  • अगर आप बाहर निकलते है तो आप चेहरे पे अलोवेरा gel लगा कर निकले ये हमारे skin को धुप और धूल से बचाता है और जब आप घर पर वापस लौटे तो चहरे को धोना ना भूले.
  • जिन लोगो को pimples की problem जादा है तो आप अपने घर में नीम का पानी अलग से रखे. 

नीम का पानी बनाने के लिए गरम पानीं में नीम की पत्तियों को डाले और पानी ठंडा होने के बाद उस पानी से अपने face को सुबह-शाम धुले.

  • अगर आप किसी cream या cosmetic product का use कर रह है तो अपने face को धोने के बाद टमाटर के slice को अपने चेहरे पर हलके हाथ से रगड़े इससे हमारे चेहरे में जमी धुल और make-up अच्छी तरह से साफ़ हो जाते है.
  • जादा से जादा पानी पीएं कम से कम दिन में 3-4 लीटर पानी पीएं .
  • कोशिश करे की जादा से जादा अपने भोजन में हरी सब्जियां खाएं और मासलो का सेवन कम करे.
  • कई बार चेहरे पे लगाय जाने वाले cream और cosmetics से तुरंत तो निजात पा लेते है लेकिन वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाते है और वो कुछ ही दिनों में दुबारा निकल जाते है तो आप natural तरीके से इसका इलाज कर के अपने चेहरे को pimples से छुटकारा दिला सकते है और निखरी खूबसूरत त्वचा पा सकते है.   



  • हमारी skin में 7 layers होती है और ये तीसरी या चौथी layers में जाके toxin बने होते है तो आप ऊपर की 2 layers में सफाई कर लेते है chemicals लगा के या कोई दवाई लगा के तब वो थोडा सा वही दब जाता है मगर उसकी जड़ तो वहीँ है इसलिए वो दुबारा बन जाता है.
  • जब हम cosmetics या cream लगाते है तो थोड़े से दिन के लिए तो वो ठीक हो जाते है लेकिन उसकी जड़ तो अन्दर ही रह जाती है.    
दोस्तों हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ रोग मुक्त भारत बनाना है हम चाहते है की अधिक से अधिक लोगो तक हेल्थ की जानकारी पहुचे 
इसके लिए आप हमारा सहयोग करे,खुद पढ़े और दुसरो को पढाये.आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते है इसके लिए इस लिंक पे क्लिक करे फेसबुक पेज
या फिर अगर आप फ़ोन से ये जानकारी पढ़ रहे है तो सब से निचे फेसबुक लाइक करने का बटन है अगर आप कंप्यूटर से पढ़ रहे है तो साइड मे आप को फेसबुक लाइक 
का बटन दिख जायेगा.

Comments

Popular posts from this blog

पाइल्स का इलाज रामबाण इलाज piles treatment in hindi

इस तरह करे बात लड़की तुम्हे ऑनलाइन खोजेगी whatsapp par ladki kaise pataye hindi

बवासीर को जड़ से मिटाय piles in hindi